Samsung Black Friday Sale कल से शुरू होगी। चार दिन तक चलने वाली इस सेल में कई स्मार्टफोन्स को बंपर छूट के साथ बेचा जाएगा। इस सेल में Samsung के लेटेस्ट Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4 और Galaxy S22 पर भी डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है।
स्मार्टफोन्स के अलावा Galaxy Buds 2 Pro और Galaxy Watch 5 सीरीज को भी आने वाली इस सेल में सस्ते में बेचा जाएगा। Samsung सेल के दौरान मोबाइल फोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी और एक्सेसरीज पर एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कास्ट EMI का भी ऑप्शन देगा।
बैंक कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन डिस्काउंट के लिए कंपनी ने एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, Kotak बैंक और SBI के साथ पार्टनरशिप की है। इससे यूजर्स को एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा। कल यानी 24 नवंबर से शुरू होने वाली ये सेल 28 नवंबर तक चलेगी।
Galaxy S22 Series पर भी छूट
सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ मिलने वाले कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में कंपनी ने बता दिया है। सैमसंग की प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S22 को भी ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान सस्ते में बेचा जाएगा। सेल के दौरान इस सीरीज की कीमत 60 हजार रुपये से कम रह सकती है।
यूजर्स एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेकर एडिशनल डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। सेल के दौरान Galaxy Z Flip 4 को 80,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा। जबकि Galaxy Z Flip 3 को 67,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
बैंक डिस्काउंट के साथ ज्यादा फायदा
Samsung Black Friday Sale में Galaxy Z Fold 4 को 1,44,999 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा। ये प्राइस बैंक डिस्काउंट के साथ है। Samsung के Galaxy S21 FE 5G को सेल के दौरान बैंक डिस्काउंट के साथ 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अगर आपका बजट कम है तो Samsung Galaxy F23 5G को सेल में 14,649 रुपये में बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सैमसंग के 65-इंच Frame QLED अल्ट्रा HD स्मार्ट टीवी, Galaxy S20 FE 5G, Galaxy Z Flip 4 Bespoke Edition, Galaxy M13, Galaxy M33 5G, Galaxy Tab A8 और Tab S6 Lite 2022 (Wi-Fi) पर भी डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है।