आम मनुष्य के भांति देवी देवताओं (God) के भी मन पसन्द के खाद्द्यान्न होते हैं। विशेष पूजा अवसरों पर और दैनिक पूजा में भी उस विशेष प्रसाद से ही पूजा अर्चना करनी चाहिए। कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे भी होते है जो अलग अलग देवों के लिए वर्जित होते हैं। ऐसे में किस देवता (God) को कौनसा प्रसाद चढाएं इसका ध्यान रखना आवश्यक है। आईये जानिए
1. शिवजी के नैवेद्य में तुलसी की जगह बेल व गणेशजी के नैवेद्य में दूर्वा का अर्पण किया जाना चाहिए।
2. विष्णुजी को खीर या सूजी का हलवे का नैवेद्य भोग में अर्पण करें।
3. शिव को भांग और पंचामृत का नैवेद्य विशेष प्रिय है।
4. सरस्वती को दूध, पंचामृत, दही, मक्खन, सफेद तिल के लड्डू अथवा धान का लावा चढाने चाहिए।
5.धन की देवी लक्ष्मी जी को सफेद मिष्ठान्न ,भात आदि चढाने चाहिए।
6. दुर्गा माता को खीर, मालपुए, पूरणपोली, केले, नारियल और मिष्ठान्न भोग में अर्पण करें।
7. गणेशजी को मोदक या लड्डू का नैवेद्य चढ़ावें।
8. श्रीरामजी को केसर भात, खीर और धनिया का भोग लगावें।
9.हनुमानजी को हलुआ, पंचमेवा, गुड़ से बने लड्डू या रोठ, डंठल वाला पान और केसर भात के व्यंजन बना कर अर्पण करें।
10. श्रीकृष्ण को माखन और मिश्री का नैवेद्य चढाने चाहिये।