हंसिका मोटवानी (Hansika) और सोहेल कथुरिया (Sohail) हाल ही में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
साउथ से बॉलीवुड और टीवी तक अपनी पहचान बनाने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika) आखिरकार सोहेल कथुरिया की दुल्हनियां बन गई हैं। कपल ने जयपुर के अरावली की पहाड़ियों के बीच मुंडोता फोर्ट में रॉयल अंदाज में शादी की है।
हंसिका और सोहेल की शादी की रस्में पिछले हफ्ते मुंबई में माता की चौकी से शुरू हुई। जिसके बाद 4 दिसंबर को दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे संग सात जन्मों की कसमें खाई हैं।
हंसिका ने अपनी शादी की तस्वीरे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं। लाल रंग के जोड़े में दुल्हन बनीं एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक है
वहीं, मांग में सिंदूर भरते दूल्हे राजा सोहेल भी कमाल लग रहे हैं। एक दूसरे संग दोनों की जोड़ी को भी लोगों का खूब कॉम्पिमेंट मिल रहा है।
हंसिका ने अपनी शादी के लिए हैवी एंब्रॉयडरी वाला खूबसूरत लाल लहंगा चुना। छोटा सा मांग टीका, हाथों में कलीरे पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आईं।
तस्वीरों में कपल शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। फैंस और करीबी दोनों को शादी की ढेरों बधाईयां और आगे की लाइफ के लिए विशेज दे रहे हैं। दोनों के चेहरे पर खुशी की रौनक साफ झलक रही है।