लखीमपुर खीरी। तिकुनिया हिंसा (Tikonia violence) मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) सहित 14 लोगों के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। इनमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है जबकि 13 अन्य सह आरोपी हैं। जिन पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा चलेगा। वहीं एक को 201 का मुजरिम बनाया गया है जो अभी जमानत पर बाहर है।
शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि एडीजे प्रथम न्यायालय में चल रहा तिकुनिया हिंसा मामले में मंगलवार को आशीष मिश्रा सहित 14 लोगों के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। इनमें वीरेंद्र शुक्ला पर 201 के तहत मुकदमा चलेगा तो वहीं आशीष मिश्रा, अंकित दास, नंदन सिंह, सत्यम, लतीफ उर्फ काले व सुमित जयसवाल पर आर्म्स एक्ट भी लगी है। सभी पर आरोप तय हो गए हैं।
16 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। जिसमें गवाह पेश होंगे। तिकुनिया हिंसा मामले में 14 आरोपी हैं। जिनमें 13 मुख्य हैं। इसके अतिरिक्त आरोपी कमलजीत, गुरप्रीत सिंह, गुरविंदर और विचित्र के विरुद्ध आईपीसी 147, 148, 149, 323, 325, 427, 504, 436, 302 की धारा लगाई गई है।