मेरठ। मेरठ में मंगलवार को पांच करोड़ की प्रॉपर्टी के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली (Shot) मार दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपित की तलाश में जुटी है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सद्दीक नगर में खालिद और मुतल्लिब के बीच पांच करोड़ की प्रोपर्टी को लेकर एक वर्ष से विवाद चल रहा है। इसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका है। मंगलवार को छोटा भाई मुतल्लिब सद्दीक नगर में अपनी कन्फैक्शनरी की दुकान पर बैठा था।
दोपहर को बड़े भाई खालिद के दुकान पर पहुंचने पर दोनों भाईयों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी बीच खालिद ने तमंचे से मुतल्लिब पर गोली चला दी। पेट में गोली लगने से मुतल्लिब नीचे गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपित वहां से फरार हो गया।
परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची। घायल के पिता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपित की तलाश तेज कर दी। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि प्रोपर्टी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर घायल किया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।