हैंडसेट निर्माता कंपनी Nokia ने भारतीय बाजार में अपनी सी सीरीज के अंतर्गत नए स्मार्टफोन Nokia C31 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में कंपनी ने एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ 5050 एमएएच की तगड़ी बैटरी दी है. डिजाइन की बात करें तो इस नोकिया स्मार्टफोन के फ्रंट में आपको वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच मिलेगी जिसमें सेल्फी कैमरा स्थित है. आइए आप लोगों को Nokia C31 की भारत में कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल जानकारी देते हैं.
Nokia C31 Specifications
डिस्प्ले: इस Nokia फोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 1200*720 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. ये हैंडसेट 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नोकिया सी31 में आखिर कौन सा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है.
कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है. बता दें कि सेल्फी कैमरा फोन के फ्रंट में दिए वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच में स्थित है. इस डिवाइस में आपको एचडीआर मोड, पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और स्टोरेज स्मार्ट जैसे कैमरा फीचर्स देखने को मिलेंगे.
बैटरी क्षमता: Nokia C Series के अंतर्गत उतारे गए इस बजट स्मार्टफोन में 5050 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 10 वॉट स्टैंडर्ड चार्ज सपोर्ट करती है.
कनेक्टिविटी: फोन में माइक्रो-यूएसबी 2.0 चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई जैसी कई खूबियां मिलेंगी.
विश्व का सबसे छोटा युद्ध, जो मात्र 38 मिनट चला, जानिए किसके बीच हुई थी जंग
रैम और स्टोरेज: नोकिया सी31 में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, बता दें कि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है.
Nokia C31 Price in India
इस Nokia मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज. इन मॉडल्स की कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये है. फोन के तीन कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, मिंट, चारकोल और सेयान.