मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर में किशोरी से छेड़खानी के मामले को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज (Case Filed) कर मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
अगवानपुर निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उसकी 14 वर्षीय बहन दुकान से सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में अलीम और कलीम मिल गए। आरोप है कि उन्होंने किशोरी को पकड़ लिया। वह किशोरी को खींच कर ले जाने लगे। उन्होंने किशोरी के साथ छेड़खानी की। विरोध किया तो दोनों भाइयों ने मारपीट की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने घटना की शिकायत आरोपी की पत्नी से की तो उसने भी उससे ही बुरा भला कहा।
अगवानपुर चौकी इंचार्ज मृदुल कुमार ने बताया कि शनिवार को पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपित अलीम की गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।