जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम 20 से अधिक संख्या में आये बदमाशों ने एक युवक को गोली (Shot) मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार जिले में प्रदीप मिश्रा (42) अपने भाई छोटे भाई ऋषिकेश मिश्रा के ससुराल कार से गये थे। पीड़ित के मुताबिक शाम को जब वापस घर आ रहा था, तो पसेवा छावनी में टावर के पास लगभग दस बाइकों से आये बदमाशों ने कार को घेर लिया। प्रदीप कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने प्रदीप के हाथ मे दो सोने के ब्रेसलेट और गले से दो चैन छीनते हुए गोली मार दिया।
गोली प्रदीप के बाएं बाजू को पार करते हुए सीने में जा लगी। सूचना पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने घायल को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां स्थिति नाजुक चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।