नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट (Budget) है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है। निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। दुनिया में भारत का कद बढ़ा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स (Income Tax) को लेकर बड़ा ऐलान किया। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी।
अब ऐसी होगी नई टैक्स स्लैब (Tax Slab)
आय टैक्स%
0 से तीन लाख 0 फीसदी
3 से 6 लाख 5 फीसदी
6 से 9 लाख 10 फीसदी
9 से 12 लाख 15 फीसदी
12 से 15 लाख 20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा 30 फीसदी