कानपुर। छह हजार रुपये के विवाद में महिला ने पति का गला घोटकर हत्या (Murder) कर दी और शव को घर के अंदर ही दफना दिया। गुरुवार को सूचना पर सक्रिय हुई बिधनू थाने की पुलिस ने महिला की निशानदेही पर शव बरामद करके विधिक कार्रवाई की।
बिधनू के सुरौली गांव निवासी उमेश कुमार यादव 35 वर्ष निजी एम्बुलेंस चलाकर पत्नी मोनिका और दो बच्चे रिया एवं उत्कर्ष का किसी तरह भरण-पोषण करता था। परिवार वालों कहना है कि उमेश मंगलवार की शाम को घर आया। उसके बाद से वह लापता हो गया। आशंका होने पर उमेश की मां शिव देवी ने पुलिस को सूचना दी।
इस सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शक जाहिर होने पर उमेश की पत्नी मोनिका से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान मोनिका टूट गई और पूरा राज पुलिस के सामने उगल दिया। पुलिस ने गुरुवार दोपहर उसकी निशानदेही पर उसके घर से शव बरामद किया।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी मोनिका ने बताया कि उमेश ने एक भैंस बेची थी, जिसके छह हजार रुपये मोनिका के पास थे। रुपये मांगने को लेकर उमेश और मोनिका के बीच जमकर मारपीट हुई थी। मंगलवार दोपहर को मौका मिलने पर मोनिका ने उमेश की गमछे से गला कसकर हत्या (Murder) कर दी और शव को घसीटकर दूसरे कमरे ले जाकर जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया।
मामला खुलने न पाए वहां पर दफनाए हुए स्थान पर बेड लगा दिया। जब दो दिन तक उसका अता पता नही चला तो आशंका होने पर उमेश की मां ने मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना दी। आरोपित महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।