बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। अब राखी अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर मारपीट और धोखा देने का आरोप लगाया था।
राखी (Rakhi Sawant) ने आदिल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपनी शादीशुदा जिंदगी में आए तूफान के बाद राखी ने बड़ा खुलासा किया है।
राखी (Rakhi Sawant) ने आदिल पर मारपीट करने, धोखा देने और अश्लील वीडियो बनाकर बेचने का गंभीर आरोप लगाया हैं। ऐसे में आदिल खान की परेशानी काफी बढ़ गई हैं। इतना ही नहीं राखी ने कई सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं। राखी के वकीलों ने भी मीडिया से बातचीत की और कहा कि ”कुछ गंभीर सबूत हैं, जो उन्हें जमानत नहीं देने के लिए पर्याप्त हैं।
UPSC ने जारी किया CSE 2022 इंटरव्यू का शेड्यूल, यहां करें चेक
राखी (Rakhi Sawant) के वकील ने कहा कि राखी आरोपित के खिलाफ और सबूत जुटाने में सहयोग कर रही है, इसलिए हमारा पक्ष मजबूत होगा। पुलिस ने आदिल पर कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अंधेरी कोर्ट ने आदिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।