जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में सोमवार सुबह धानक्या रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद एक छात्र ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां दिन में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जीआरपी थानाधिकारी सम्पत राज ने बताया मृतक की पहचान अमरजीत कोली (25) निवासी अलवर हाल महेश नगर के रूप में हुई है जो जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
सोमवार सुबह बजे धानक्या रेलवे स्टेशन पर सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद कर अमरजीत ने जान दे दी। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया तनाव के चलते आत्महत्या करना सामने आया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया।