ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, उन्होंने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil khan Durrani) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद आदिल को शिकायत के बिनाह पर गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल, आदिल इन दिनों मैसूर पुलिस की कस्टडी में हैं. इस बीच राखी सावंत अपने ससुराल मैसूर पहुंची हैं. जहां वो अपने सास-ससुर के घर पहुंची लेकिन उनसे एक्ट्रेस की मुलाकात नहीं हुई. इस दौरान उन्होंने आदिल के पड़ोसियों से बातचीत की और कहा कि आदिल की वजह से उनकी मां का निधन हो गया है.
आपको बता दें कि राखी सावंत लंबे वक्त से आदिल को सजा दिलवाने के लिए परेशान हैं. हाल ही में मैसूर अपने ससुराल पहुंची राखी को घर पर ताला लगा मिला. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उनके सास और ससुर दोनों भाग गए. आगे उन्होंने कहा कि मैंने सुबह कॉल किया था, तो उन्होंने मुझे बहुत डांटा. इसके बाद जब वो घर पहुंची बोले कि हमने तुम्हारी शादी और तुम्हें एक्सेप्ट नहीं किया है’.
मालूम हो कि आदिल खान इस समय ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं. एक ईरानी लड़की ने आदिल के खिलाफ मैसूर में रेप का केस दर्ज करवाया था. राखी जब उस लड़की को सपोर्ट करने के लिए शर्लिन चोपड़ा के साथ मैसूर पहुंचीं तो ससुराल भी गईं. जहां उन्हें ताला लगा मिला. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
कैंसर की तरह फैले भर्ती घोटाले की सरकार ने कर दी है सर्जरी: सीएम धामी
खबरों की मानें तो, जब आदिल के घर पर ताला लगा मिलता है तब राखी सावंत आदिल के घर के आसपास रहने वालों से भी मिलती हैं. महिलाओं से बात करती हैं और कहती हैं, ‘मैंने आदिल के साथ शादी की है. आदिल के कारण मेरी मां मर गई. मैंने उनको पैसा दिया था, लेकिन उन्होंने टाइम पर मां का इलाज नहीं करवाया, जिससे उनका निधन हो गया.’
वहीं, एक हफ्ते पहले एक वीडियो और सामने आया था. जिसमें राखी कैमरे के आगे हाथ जोड़ती नजर आ रही हैं. वो कह रही हैं कि परिवार वाले तो सपोर्ट करें मुझे, आदिल तो नहीं कर रहा है. मैं किसके पास जाऊं, न्याय मांगने कहां जाऊं. आंटी को सबको पता था. उनको मैंने कोर्ट मैरिज का सब हाथ में दिया था पहले से. फिर भी सगाई करी. मैं उनके डैडी को फोन करती हूं काट देते हैं. मां भी फोन काट देती हैं. मुझसे बातें नहीं करते. आपको लगता है मैं बॉलीवुड सेलेब हूं तो हम लोग झूठ बोलते हैं क्या? सोशल मीडिया पर भी राखी के इस रिएक्शन पर हर कोई उनका सपोर्ट कर रहा है.