प्रतापगढ़। जनपद के लीलापुर थाना अंतर्गत पूरे बनवीर काछ ग्राम में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी के प्रहार से मारे गए युवक की हत्या (Murder) का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया। हत्या की वारदात आशनाई में उस महिला ने पति के साथ मिलकर अंजाम दिया, जिससे वह मिलने जाता था। घटना में पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलीस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि लीलापुर के ग्राम नेखुआ बनवीर काछ में अभिनंदन पुत्र ओमप्रकाश को फोन पर कॉल कर बुलाया गया और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लीलापुर में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना की जांच में मृतक के एक महिला से सम्बंध की जानकारी पर पुलिस ने दम्पति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय वर्मा पुत्र खजांची वर्मा उर्फ खजंची और उसकी सपना है। पूछताछ में गिरफ्तार महिला से युवक के आशनाई में हत्या (Murder) किए जाने का पता चला है।
एसपी ने बताया कि अभियुक्तों को देवीघाट पुल भुवालपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अभियुक्त की निशानदेही पर कुल्हाड़ी व एक अदद डंडा, सफेद कपड़ा भी बरामद कर लिया गया। हत्या का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लीलापुऱ सुभाष कुमार यादव, महिला आरक्षी प्रीति यादव सहित थाना पुलिस टीम शामिल है।