नई दिल्ली। दक्षिण जिले के डिफेंस कॉलोनी इलाके के हुडको पैलेस में पूर्व एयरफोर्स अधिकारी अजयपाल और उनकी पत्नी मोनिका ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व अधिकारी की पत्नी ने कमरे में जाकर देखा कि पति बेसुध हालत में हैं, जिसके बाद वह अजयपाल को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पति की मौत की बात सुनकर आहत हुईं मोनिका ने भी घर आकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर उनके कमरे में गई। हालांकि तब तक पूर्व अधिकारी की पत्नी की मौत हो गई थी।
फिलहाल अजयपाल के आत्महत्या करने का कारण नहीं पता चल पाया है। डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार तड़के 2.49 बजे के करीब मिली।
बताया जा रही कि अजयपाल और मोनिका की करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। यह भी सामने आया कि अजयपाल ने एयरफोर्स से रिजाइन दे दिया था।