मेरठ। जनपद के हस्तिनापुर नगर में बुधवार को दो पक्षों में पुरानी रंजिश के कारण खूनी संघर्ष (Conflict) हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर जांच शुरू कर दी है।
हस्तिनापुर नगर के मोहल्ला अनाज मंडी में प्रदीप पुत्र अनिल का अपने पड़ोसी से पुरानी रंजिश चल रही है। बुधवार को प्रदीप अपने पड़ोसी के मकान के सामने से गुजर रहा था। इसी बीच घर के लोगों ने प्रदीप को रोक कर प्रदीप के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी।
विवाद बढ़ने पर लोगों ने प्रदीप को पीटना शुरू कर दिया। इसका पता चलते ही प्रदीप के परिजन भी वहां आ गए। दोनों पक्षों में संघर्ष (Conflict) शुरू हो गया। एक पक्ष के लोगों ने प्रदीप और उसके परिजनों को जमकर पीटा। लोगों की सूचना पर तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घायल प्रदीप, उसकी मां प्रेमवती और भाई तरुण समेत कई लोग घायलों को सीएचसी हस्तिनापुर में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रेमवती और तरुण को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इंस्पेक्टर हस्तिनापुर बच्चू सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपित पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।