सिद्धार्थनगर। इंडो-नेपाल बॉर्डर मार्ग (Indo-Nepal Road) परियोजना मलगहिया से हरिवंशपुर के मार्ग की दूरी 75.5 किलोमीटर में अब तक 63 किलोमीटर तक की सड़क कम्प्लीट हो चुकी है, जिस पर आवागमन भी जारी है। वहीं 4 किमी की सड़क जमीनों की रजिस्ट्री के अभाव में नही हो सकी है तथा बाकी बचे 8.5 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। निर्माण हुए 63 किलोमीटर सड़क में 15.15 किलोमीटर सीसी रोड निर्माण कार्य हुआ है, जिसको पीडब्लूडी को हैंडवोवर किया जा चुका है।
उक्त जानकारी इंडोनेपाल बॉर्डर डेवलपमेंट के सड़क (Indo-Nepal Road) निर्माण कार्यदायी संस्था जेकेएम इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के गिरजानन्द सिंह ने देते हुए बताया कि मार्च 2022 के बाद से ही रजिस्ट्री का कार्य पूर्णतः रुका हुआ है। जबकि रजिस्ट्री कराने हेतु पर्याप्त धन राशि को भी अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड 2 को इंडो नेपाल बॉर्डर सिद्धार्थनगर द्वारा समर्पित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा माप पुस्तिका के अनुसार कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उसकी जांच जिन अधिकारियों के समय कार्य कराया गया है उनको बुलाकर उनकी उपस्थिति में कराई जाय, जिससे उसका सत्यापन किया जा सके। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर में इंडो नेपाल बॉर्डर मार्ग की कुल लम्बाई 75.5 किमी है। जिसमे विभाग द्वारा तीन अनुबन्धों का गठन किया गया था। जिसका कार्य हमारे द्वारा 2013 से सर्वप्रथम सीसी मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा था जो 2020 में निर्माण कार्य को समाप्त करते हुए प्रांतीय खण्ड सिद्धार्थनगर को सौंप दिया गया था। जिसकी चैनेज पूर्व के अधिकारियों द्वारा तय किया जा चुका था जिसके चैनेज आधार पर ही सम्पूर्ण मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
गोशाला में भूख से दम तोड़ रहे गोवंश, इलाज की भी नहीं व्यवस्था
यह परियोजना पिछले 9 वर्षों से सुचारू रूप से चल रही जिससे पूर्व के अधिकारियों द्वारा अत्यधिक सहयोग किया गया था। पिछले एक वर्ष में रजिस्ट्री कार्य न होने से निर्माण कार्य बाधित रहा और गति धीमी रही। विभाग द्वारा जहां भी रजिस्ट्री कराई गई उन जगहों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है और पिछले एक सप्ताह में 2 करोड़ का निर्माण कार्य किया जा चुका है और विभाग द्वारा उपलब्ध भूमि के अनुसार 90 प्रतिशत जगहों पर निर्माण कार्य किया जा चुका है शेष जगहों पर कार्य को तेज गति करके शीघ्र समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ कतिपय लोगो द्वारा बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है कि ठेकेदार भग गया, जो कि सरासर झूठा है, ठेकेदार यदि भाग गया होता कार्य कैसे होता, आज की डेट में भी सड़क निर्माण का कार्य जारी है।
इंडो-नेपाल रोड (Indo-Nepal Road) के अधिशासी अभियंता मोहम्मद हारून ने बताया कि इंडोनेपाल बॉर्डर रोड बनाने में कहीं कोई दिक्कत नही आ रही है। आज भी काम चल रहा है। जिनके रजिस्ट्री नही हुई है उनको बात चीत के माध्यम से रजिस्ट्री कराने का भी कार्य हो रहा है। जल्द ही कार्य पूर्ण हो जाएगा।