कलर्स टीवी के फेमस शो ‘बालिका वधू’ की गहना इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कुछ महीनों पहले ही एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda ) ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, वो हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुई हैं। बताया जा रहा है कि दो दिनों तक एक्ट्रेस ऑबजर्वेशन में रहेंगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा (Neha Marda ) इस वक्त अपनी प्रेग्नेंसी की आखिरी स्टेज पर हैं। कुछ कॉम्पिलकेशन्स की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस क्लोज ऑबजर्वेशन में रखी गई हैं।
दो और दो दिनों से ज्यादा उन्हें हॉस्पिटल में रहना पड़ सकता है। हालांकि, अभी उनके परिवार की ओर से या डॉक्टरों की तरह से कोई खास वजह का खुलासा नहीं हुआ है।