पटना। बिहार में पूर्वी चंपारण से पटना जा रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) के काफिले पर हमला हुआ है। एक व्यक्ति ने मंत्री के काफिले में शामिल दो गाड़ियों पर लाठी से वार किया। इससे दोनों गाड़ियों के शीशे टूट गए। वहीं काफिले में शामिल एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह वारदात शनिवार शाम की है। पुलिस ने मौके से हमलावार अमित साह को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि वह मानसिक विक्षिप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) शनिवार को पूर्वी चंपारण के सरोतर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। यहां से शाम को वह पटना जाने के लिए निकले, लेकिन जैसे ही उनका काफिला साहेबगंज की ओर बढ़ते हुए विशुनपुर सरैया चौक पहुंचा, आरोपी अमित साह ने लाठी से काफिले पर हमला कर दिया।
संयोग ठीक था कि मंत्री (Nityanand Rai) की गाड़ी आगे निकल गई थी। लेकिन उनके काफिले में पीछे चल रही दो गाड़ियों पर लाठी लगने से शीशे टूट गए। हालांकि इस घटना के बाद भी काफिला रूका नहीं और मंत्री नित्यानंद राय सकुशल पटना पहुंच गए। इधर, मंत्री के काफिले पर हमले की खबर से पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार, इस दिन जारी हो सकता है UP Board का रिजल्ट
आनन में आरोपी अमित साह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पता चला कि वह मानसिक विक्षिप्त है। देवरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत तो नहीं मिली है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।