साबरमती। गुजरात की साबरमती जेल में बंद डॉन अतीक अहमद ( Atiq Ahmed) को यूपी पुलिस प्रयागराज ला रही थी। मगर, पुलिस का काफिला राजस्थान में डूंगरपुर के रास्ते पर रुक गया। बताया जा रहा है कि अतीक की गाड़ी के साथ चल रही दूसरी बड़ी वैन के क्लच में दिक्कतत आ गई है। गाड़ी को ठीक करवाया जा रहा है।
फिलहाल अतीक की गाड़ी को बिछीवाड़ा पुलिस थाने में रोका गया है। दूसरी गाड़ी आने के बाद ही पूरा काफिला आगे बढ़ेगा। अतीक अहमद को इस बार काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया जा रहा है। पुलिस वैन में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
बायोमैट्रिक लॉक वाली वैन में है अतीक ( Atiq Ahmed)
अतीक को बायोमैट्रिक लॉक वाली पुलिस वैन में रखा में रखा गया है। इसका एक्सेस कुछ ही पुलिसकर्मियों को दिया गया है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरा पहनाया गया है। कई जवान बुलेटप्रूफ पहनकर मुस्तैद हैं। राजस्थान पुलिस गाड़ी खराब होने के चलते लगे ट्रैफिक जाम को क्लियर करा रही है।
फिलहाल अतीक अहमद को प्रिजन वैन से नीचे उतार लिया गया है, पुलिस ने उसे कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया है। प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या में पेशी के सिलसिले में पुलिस कोर्ट में अतीक अहमद को पेश करना चाहती है। इसलिए प्रयागराज पुलिस की एक टीम उसे लेने के लिए गुजरात के साबरमती जेल जा पहुंची थी।
अतीक अहमद ( Atiq Ahmed) ने जताया जान का खतरा
अतीक अहमद ने साबरमती से निकलने से पहले कहा है कि उसे पुलिस की नीयत ठीक नहीं लग रही। इससे पहले अतीक कह चुका है कि अदालत के आदेश की आड़ में आते-जाते वक्त उसकी जान ली जा सकती है। अतीक के अलावा उसके भाई अशरफ, उसकी बीवी शाइस्ता और बहन आयशा नूरी भी अतीक की हत्या की आशंका जता चुकी हैं।
साबरमती जेल से अतीक को लेकर निकली प्रयागराज पुलिस, डॉन को फिर सताया एंकाउंटर का डर
दो हफ्ते में दूसरी बार प्रयागराज लाया जा रहा है अतीक ( Atiq Ahmed)
बता दें, दो हफ्ते के अंदर दूसरी बार जब अतीक अहमद को साबरमती से प्रयागराज की लाने की कवायद की जा रही है। इससे अतीक को डर लगने लगा है। उसने अपनी मौत की आशंका जता दी है। दरअसल, इस बार अतीक अहमद को प्रयागराज में 24 फरवरी के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अदालत में पेश होना है।