बांदा। जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने अवैध असलहे बनाने की बड़ी फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) का भंडाफोड़ किया। इस सिलसिले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि क्षेत्र के चहितारा गांव के जंगल में आज एक अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने छापा मारकर घेराबंदी की और मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर अवैध असलहे बनाने की बड़ी फैक्ट्री बरामद की। फैक्ट्री से तीन अर्ध निर्मित और 20 फैक्ट्री में तैयार (निर्मित किए गए) कुल 23 अवैध तमंचे बरामद किए।
पुलिस ने मौके पर फैक्ट्री परिसर में मौजूद शस्त्र निर्माण के सभी उपकरण व भारी मात्रा में शस्त्र निर्माण सामग्री भी जब्त कर ली। पुलिस अधीक्षक के अनुसार फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) संचालक सरगना बबेरू थाना क्षेत्र के निभौर गांव निवासी देव लाल निषाद उर्फ पडेरी व उसके अन्य दो साथी बिसंडा थाना क्षेत्र के निवासी हर्षवर्धन सिंह व बिलगांव गांव निवासी अजय सिंह को मौके पर रंगे हाथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।