बागपत। बड़ौत पुलिस ने सोमवार को 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार (Arrested) किया है। बदमाश पर हत्या गैंगस्टर सहित 18 मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान पुलिस ने धनौरा टीकरी निवासी प्रभास के रूप में की है। उसने चार अप्रैल को मलकरपुर गांव में यश नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या की थी। मामले की जांच में चार लोगों के नाम सामने आये।
पुलिस ने हत्या के आरोप में वंश, भगत को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तीसरा आरोपित प्रभास को बड़ौत पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार (Arrested) किया है।
आरोपित पर हत्या, गैंगस्टर, गुण्डा, आर्म्स एक्ट सहित 18 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस को अभियुक्त के पास से 12 बोर का तमंचा, दो कारतूस , मोटर साइकिल बरामद हुआ है।