कौशाम्बी। जिले के कड़ा धाम क्षेत्र में दोस्त की शादी में शामिल होने आए दिल्ली के युवक और दूल्हे के चचेरे भाई की बुधवार को गंगा में डूबने (Drowning) से मृत्यु हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों के शव को गोताखोरों की मदद से गंगा से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के लेहदरी गंगा घाट में यहां हादसा सुबह उस समय हुआ जब अंबाई बुजुर्ग गांव निवासी मुकेश की शादी में शामिल होने दिल्ली से साहिल पठान आया था।
वह मुकेश के चचेरे भाई राम करन साहू के साथ गंगा नहाने चला गया, जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब (Drowning) गया। साहिल को बचाने के दौरान राम करन भी गहरे पानी में चला गया।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दाेनाे युवकों के शव नदी से बरामद कर लिये हैं।