नेटफ्लिक्स की हॉरर फिल्म ‘वाइकिंग वुल्फ’ (Viking Wolf) को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इस फिल्म को देखकर लोगों की रातों की नींद उड़ गई है. फिल्म को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि उन्हें बुरे सपने आते हैं और अकेले सोने में डर लगता है. फिल्म एक लड़की के बारे में हैं जो वेयरवोल्फ में बदल जाती है.
इस हॉरर फिल्म (Viking Wolf) को देखने के बाद लोगों में अजीब सा डर पैदा हो रहा है. फिल्म में काफी हिंसा वाले सीन भी हैं जो इसे और भी डरावना बना देते हैं फिल्म की कहानी एक 17 साल की यंग लड़की थाले के बारे में है, जो वेयरवोल्फ में बदल जाती है. थाले अपने परिवार के साथ न्यबो के नार्वेजियन शहर में जाकर रहने लगती है.
नए शहर में थाले खुद को फिट करने और दोस्त बनाने के लिए काफी कोशिश करती है. इसी दौरान उसे जोनस नाम के एक आदमी की पार्टी में जाने का इनविटेशन मिलता है. थाले और उसकी तीन अन्य दोस्तों पर पार्टी में एक मॉन्स्टर अटैक कर देता है और एक लड़की को बुरी तरह मार देता है.
थाले को भी डरावना जानवर काट लेता है और फिर वो एक वेयरवोल्फ में बदलना शुरू हो जाती है. डरावने सीन्स के बीच पूर्णिमा की एक रात खून की प्यासी थाले अपने ही दोस्त को खा जाती है. फिल्म में ये सीन काफी डरावना है.
ट्विटर पर इस डरावनी फिल्म को लेकर काफी कमेंट किए जा रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म को देखने के बाद लोग रात को ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. इस फिल्म को लोग अजीब और बेहद डराबनी बता रहे हैं.
UP Board: कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, देनी होगी इतनी फीस
आपको बता दें नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई हॉरर फिल्में मौजूद हैं जिन्हें देखकर आप बुरी तरह घबरा जाएंगे. इस डराबनी फिल्मों में साउथ कोरिया की थ्रिलर फिल्म ‘द कॉल’ भी शामिल है. ये फिल्म 2020 में आई थी. फिल्म की कहानी 2 महिलाओं को एक फोन कॉल से जुड़ी है जो समय के साथ-साथ चलती है. इनमें से एक महिला प्रजेंट में और दूसरी पास्ट में रहती है. अब इस नई हॉरर फिल्म ‘वाइकिंग वुल्फ’ (Viking Wolf) को लोग सर्च कर रहे हैं.