नई दिल्ली। दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि 50 फीट गहरा और 25 से 30 फीट तक लंबाई में सड़क धंस गई। सड़क धंसने से निर्माण कार्य में लगी क्रेन दब गई। गनीमत रही कि उस समय कोई भी मजदूर काम नहीं कर रहा था।
ये घटना सुबह 4 बजे के आसपास हुई। सड़क धंसने के कारण मैदानगढ़ी से साकेत जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। मेट्रो के कर्मचारी सड़क को ठीक करने में जुट गए हैं।
बता दें मैदानगढ़ी मेट्रो स्टेशन (Metro Station) का निर्माण अंडर ग्राउंड हो रहा है। यहां पिछले एक साल से काम चल रहा है। स्थानीय RWA के प्रधान महावीर प्रधान ने बताया कि तीन चार दिन से सड़क में कहीं-कहीं दरार आ गई थी, लेकिन मेट्रो निर्माण करने में लगी कंपनी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और ये हादसा हो गया।
पूर्व पीएम की बिगड़ी तबीयत, सिरियस कंडीशन में अस्पताल में हुए भर्ती
उन्होंने कहा कि ये हादसा सुबह चार बजे के आसपास हुआ। अगर दिन में होता तो बड़ी घटना हो सकती थी।