इटावा। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नगला भीखन गांव से लापता 19 वर्षीय युवक का शव (Dead Body) शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
युवक के शव से एक आंख गायब और पेट फटा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक प्रदीप कठेरिया के पिता ने बताया कि उनका बेटा गुरुवार की शाम को घर से निकला था, इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। लापता बेटे की रात भर तलाश करते रहे। शुक्रवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि बेटे का शव (Dead Body) डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला है। उन्होंने मौके पर जाकर शव की शिनाख्त की है। उन्होंने बताया कि उन्हें आशंका है कि बेटे की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत डीएफसीएफ रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। मृतक घर से कल शाम से लापता था। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।