चंदौली। जिले में तालाब की सफाई के दौरान मजदूरों को कचरे के साथ एक रिवॉल्वर (Revolver) मिली। इसे देख वहां सनसनी फैल गई। तालाब से मिली रिवॉल्वर को स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, चंदौली जिले की चकिया नगर पंचायत में काली जी का एक प्राचीन मंदिर है। जिसके परिसर में एक तालाब है। पिछले एक सप्ताह से नगर पंचायत तालाब की साफ सफाई का काम करा रहा है। इसी दौरान मजदूरों को कपड़े में लिपटी एक रिवॉल्वर (Revolver) मिली।
इसके बाद मजदूरों ने नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पंचायत अध्यक्ष ने उसको चकिया पुलिस को सौंपा। गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह तालाब में सफाई के दौरान रिवॉल्वर (Revolver) मिली। उसमें जंग लगी हुई थी। इसकी सूचना पुलिस चकिया को दी गई और उन्हें सौंप दिया गया।
गले में लटकते सांप ने ‘शिव’ को डसा, जहर से हुए मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिवॉल्वर कब्जे में लिया और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा। चकिया पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि ये काफी दिन पहले तालाब में फेंका गया है। फिलहाल, जांच चल रही है। इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसने और कब तालाब में इसे फेंका।