भोपाल। मध्यप्रदेश के विदिशा में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (Bhopal-Delhi Vande Bharat) में अचानक आग लग गई। सोमवार सुबह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदे भारत की ट्रेन में विदिशा के पास बैटरी बॉक्स में आग लग गई, हालांकि समय रहते रेलवे ने आग पर काबू पाया। घटना में कोई भी रेल यात्री हताहत नहीं हुआ है। विदिशा के कुरवाई स्टेशन से सुबह 10:30 बजे वंदे भारत ट्रेन को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डीआरएम से बात कर घटना की जानकारी ली है।
जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) में कुरवाई कैथोरा के पास आगजनी की घटना हुई। आग सी-14 कोच में लगी। हादसे के बाद ट्रेन रोककर यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। इस कोच में 36 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना लगते ही 7:10 पर ट्रेन को कुरवाई में रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों का कहना है कि कोच में सीट के नीचे से धधकने की आवाज आई। आवाज सुनकर यात्री घबरा गए और वहां से भागे। जब ट्रेन रुकी तो पता लगा कि बैटरी में आग लगी हुई थी। इस ट्रेन में आईएस अविनाश लवानिया, कांग्रेस नेता अजय सिंह समेत कई वीआईपी सफर कर रहे थे। घटना की सूचना के बाद पूरी ट्रेन खाली करा ली गई है।
बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) भोपाल से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी ट्रेन। यह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह 5:40 बजे रवाना हुई थी।
भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आग वंदे भारत ट्रेन के बैटरी बॉक्स तक सीमित थी, जिसे बुझा दिया गया है। इलेक्ट्रिकली आइसोलेशन किया जा रहा है और जल्द ही ट्रेन शुरू हो जाएगी। सभी यात्री सुरक्षित हैं। बैटरी बॉक्स यात्री क्षेत्र से अपेक्षाकृत दूर अंडरगियर में स्थित है। जैसे ही घटना घटी, विद्युत सुरक्षा प्रणालियों ने बैटरियों को अलग कर दिया। आग बुझाई गई और खराब बैटरियां हटा दी गईं। ट्रेन चलने के लिए तैयार है।
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन बनाया रिकॉर्ड
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिनांक 17.07.2023 को गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से निर्धारित समय 05:40 बजे प्रस्थान कर कल्हार स्टेशन से गुजर रही थी, इसी दौरान कल्हार के स्टेशन प्रबन्धक को गाड़ी के C-14 कोच के बैट्री बॉक्स में धुआं निकलता दिखाई देने की सूचना मिली थी। प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को कुरवाई कैथोरा स्टेशन पर रोक कर जांच की गई।