चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange project) की साइट पर बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट लगने से 10 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने चमोली घटना पर दुख जताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने बताया कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई और जब कई बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी आशंका
वहीं इस हादसे को लेकर गुस्साए लोग ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वे निगम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इधर हादसे के जानकारी होते ही प्रोजेक्ट (Namami Gange project) का काम रोक दिया गया है। राहत के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।