राज्य सरकारों के अलावा केंद्र सरकार अपने स्तर पर कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के जरिए जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाया जाता है। इनमें मुफ्त व सस्ता राशन, आवास, पेंशन और बीमा जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल होती हैं। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi) , जिसे केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाया जाता है।
योजना (PM Kisan Nidhi) के अंतर्गत अब तक पात्र किसानों को 13 किस्त के पैसे मिल चुके हैं और इस बार बारी 14वीं किस्त की है। 14वीं किस्त 27 जुलाई 2023 को जारी होने वाली है। ऐसे में अगर किसान चाहें तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर लाभार्थी सूची देखकर ये जान सकते हैं कि उनका नाम इस लिस्ट में है या नहीं, क्योंकि इस लिस्ट में नाम होने वाले किसानों को ही किस्त का लाभ मिलता है। तो चलिए जानते हैं आप ये कैसे चेक कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Nidhi) के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है। वहीं, इन पैसों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में दिया जाता है। इस बार 14वीं किस्त के रूप में भी किसानों को 2 हजार रुपये दिए जाएंगे।
पीएम मोदी जारी करेंगे 14वीं किस्त
जैसा कि 27 जुलाई 2023 को सुबह 11 बजे 14वीं किस्त जारी की जाएगी। इस किस्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे। वे इस मौके पर राज्सथान के सीकर जाएंगे। जहां से पीएम मोदी डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे भेजेंगे। साथ ही इस मौके पर वे लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
लाभार्थी सूची में अपना नाम ऐसे चेक कर सकते हैं किसान:-
>> लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए पहले आपको आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा
>> फिर यहां पर आपको बेनिफिशियरी सूची वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
>> इसके बाद अपने राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम भरें
इंडियन मुजाहिदीन में भी इंडियन है, दिशाहीन है विपक्ष: पीएम मोदी
>> फिर आपको गेट डिटेल वाले बटन पर क्लिक करना है
>> ऐसा करते ही आपके सामने लाभार्थी सूची आएगी, जहां आपको अपना नाम चेक कर लेना है।