इटावा। उत्तर प्रदेश मे इटावा जिले की चौबिया पुलिस ने नकली सोने को असली बता कर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के नौ शातिर सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है जिनमेंं चार महिलाए भी शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि टप्पेबाजी करने वाले गैंग के अधिकांश सदस्य उड़ीसा के निवासी है जो इटावा और आसपास के इलाकों में भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। गिरफ्तार अपराधियों में आठ उड़ीसा के बलसेर,जाजपुर, केंद्रपाड़ा के रहने वाले है जबकि एक इटावा जिले के चौबिया इलाके के मुकुटपुर गांव का निवासी है।
उन्होंने बताया कि इस गैंग ने मैनपुरी जिले के करहल कस्बे में अपना कैंप लगा कर सांप और बिच्छू की दवाइयों को बेचने का काम शुरू किया और इसकी आड़ में नकली सोने को असली बताकर के टप्पेबाजी शुरू की।
इस बीच इनके झांसे में अतुल यादव नाम का एक कारोबारी भी आ गया जिससे इन सभी टप्पेवाजो ने सात लाख रूपये ठग लिए। इटावा जिले के चौबिया पुलिस थाने की सीमा मैनपुरी जिले के करहल सीमा से जुड़ी हुई है, इसलिए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी चौबिया पुलिस की सक्रियता से संभव हो सकी। इसके बाद पूरे टप्पेबाज गैंग का खुलासा किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से छह लाख 50 हजार रुपए नगद, दो तंमचे और कारतूस बरामद किये गये।