महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खरेला क्षेत्र में मंगलवार को जमीनी विवाद में एक किसान की कुल्हाड़ी से हत्या (Murder) कर दी गयी।
पुलिस उप अधीक्षक उमेश चन्द्र ने बताया कि पाठा गांव निवासी किसान नवाब सिंह (55) खेत घर वापस लौट रहा था कि रास्ते मे घात लगाए बैठे दो लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया। इस घटना में किसान बुरी तरह लहूलुहान हो जमीन पर गिर गया। इस बीच अन्य लोगों को आते देख हमलावर भाग निकले।
परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच नवाब सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के पुत्र संजय सिंह ने गांव के दबंग गणेश सिंह और उसके पुत्र पुष्पेंद्र सिंह पर हत्या (Murder) का आरोप लगाया है। संजय सिंह के मुताबिक आरोपियों से उसके परिवार का जमीन जायदाद को लेकर विवाद है।
पिछले साल 25 नवम्बर को मामले में राजस्व विभाग के कानूनगो और लेखपाल ने मौके पर पहुंच जमीन की नापजोख कर दी थी जिसके बाद वे अपने हिस्से की जमीन में खेती कर रहे थे मगर दबंग उनकी जमीन को हड़पना चाहते है।