छपरा। बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार को सरयू नदी में डूबकर (Drowning) एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नयका लोहा टोला गांव निवासी शुभम कुमार सिंह (14) अपने तीन दोस्तों के साथ सरयू नदी में स्नान करने गया हुआ था। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से शुभम की डूबकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताय कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।