फर्रुखाबाद। जिले में पुलिस ने 31़ 94 किग्रा अवैध गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) कर, आज जेल भेज दिया। इसकी बाजार कीमत 03 लाख 19 हजार 400 रूपये बतायी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह एवं एसओजी प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार ने अपने दल बल के साथ कल बुधवार रात थाना क्षेत्र के ग्राम सहसापुर,के अपूर्वा महाविद्यालय के पास से, एक कार में 31़ 94 अवैध गांजा पकड़ा।
उन्होंने बताया कि मैनपुरी जनपद से लेकर फर्रुखाबाद में बेच कर अच्छे पैसे कमाने की योजना बना रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार (Arrested) तस्करों की पहचान मैनपुरी जिले के थाना बेवर के इटावा रोड बाईपास काजीटोला निवासी गौरव पाठक उर्फ माया (24 ),व इसी मोहल्ले के निवासी,शीलू खान (23) तथा इटावा जिले के थाना ऊसराहार के ग्राम कुरेला मजरा राजापुर निवासी साहूकार (58) को गिरफ्तार कर, आज जेल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि गांजा तस्करों में से एक गौरव पर विभिन्न धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज हैं, इसके साथ ही अभियुक्त शीलू खान पर दो तथा अभियुक्त साहूकार पर दो मुकदमे दर्ज हैं।