छपरा। बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने एक ऑटो रिक्शा से 16 कार्टन अंग्रेजी शराब (Liquor) बरामद की है।
उत्पाद विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सोनहो चौक पर वाहन जांच शुरू किया गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ऑटोरिक्शा के तलाशी के दौरान उसके छत में बने गुप्त तहखाने से 16 कार्टन अंग्रेजी शराब (Liquor) बरामद की गई।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद ऑटो रिक्शा चालक सोनपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी अविनाश कुमार को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।