पटना। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav ) एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में दिखाई दिए। लालू के समर्थक उस वक्त हैरान रह गए, जब लालू प्रसाद यादव पहले की तरह पटना की सड़कों पर सैर सपाटे के लिए निकल पड़े। इस बार लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav ) पटना के मरीन ड्राइव यानी जेपी गंगा पथ पहुंच गए। इस दौरान गाड़ी में उनके साथ उनके पुराने मित्र और राजद के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी भी मौजूद थे।
लालू प्रसाद यादव और शिवानंद तिवारी पटना की नई सड़क मरीन ड्राइव पर करीब 25 मिनट तक घूमते नजर आए। इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने मरीन ड्राइव पर कुल्फी का आनंद भी लिया। सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav ) मरीन लाइन का जायजा लेने पहुंचे थे।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास बुलडोजर एक्शन पर SC ने लगाई रोक, जारी किया नोटिस
बता दें कि बीते साल 2022 में जेपी गंगा पथ के पहले फेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। बीते 2 दिन पहले ही गंगा पथ के दूसरे फेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था। लोगों का कहना है कि ये सड़क पटना के साथ-साथ बिहार के आने-जाने वालों के लिए वरदान की तरह है। यहां दीघा पुल से पीएमसीएच और गायघाट जाना एकदम आसान हो गया है।