बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मल्लपुरम जंगल में घास काटने गए दो छात्र समेत तीन बच्चे लापता (Missing) हो गए। काफी तलाश के बाद भी तीनों बच्चों का अब तक सुराग नहीं लगा है।
पुलिस अधीक्षक देहात बरेली राजकुमार अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र ग्राम चैनामुरारपुर निवासी हिमांशु यादव (14),अनुज शर्मा (12) और सुरेन्द्र यादव (13) शुक्रवार दोपहर साईकिल से इज्जतनगर के जंगल मल्लपुरम में घास काटने गए थे, जिसके बाद से ही तीनों ही लापता हो गए। हाफिजगंज थाना क्षेत्र में तीनों बच्चों के गुमशुदगी (Missing) होने की सूचना दर्ज कर ली है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमें सघन छानबीन कर रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। अभी तक काफी तलाशने के बाद भी तीनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने पुलिस को पूरे घटना क्रम की जानकारी दी। जिसके बाद से ही बच्चों की तलाश में पुलिस भी जुट गई है।
एक फुटेज में बच्चे साईकिल पर जाते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस के अलावा बच्चों के परिजन और गांव वाले उनकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन बच्चों को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही उन्हे बरामद कर लिया जायेगा। तीनों बच्चों में से कोई भी मोबाइल फोन भी नहीं चलाता है।