नीम (Neem) औषधिय गुणों से भरपूर होती है। इसका तेल स्किन केयर और स्किन से संबंधित प्राब्लम्स में किया जाता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और सूजन रोधी क्वालिटी पायी जाती है। इसलिए इसका यूज एक्ने, लालिमा को कम करने के लिए किया जाता है।
एक्जिमा में भी फायदा करता है। नीम का तेल (Neem Oil) कोलेजन को बढ़ाता है और झुर्रियों से छुटकारा दिलाता है। साथ ही स्किन को समय से पहले बुढ़ा होने से भी बचाता है। इसके फैटी एसिड स्किन के लिए पोषण प्रदान करते है।
लोच और हाइड्रेशन को बढ़ावा देता है। नीम के तेल में हाई एंटीऑक्सीडेंट होते है जो सेलुलर डैमेज का कारण बनने वाली फ्री रेडिकल्स से लड़कर स्किन की समय से पहले उम्र बढ़ने से रोकने में हेल्प करता है।
इसके अलावा नीम के तेल (Neem Oil) में मौजूद प्राकृतिक फैटी एसिड आपकी त्वचा के सीबम को बैलेंस करने में हेल्प कर सकता है। ताकि यब बहुत बहुत अधिक ऑयली या ड्राई न दिखे। आपके माथे,नाक और ठुड्डी एक समान रंगत बनाने में मदद करता है।
स्किन इंफेक्शन से बचाता है। नीम के अर्क का यूज फंगल संक्रमण के इलाज के रुप में किया जाता है।इसके अलावा नीम का तेल क स्किन को नमी बनाए रखता है। साथ ही सनस्क्रीम एजेंट के रुप में भी काम करता है।