बालों (Hair) की अनदेखी करना, देखभाल के अभाव में तो कभी प्रदूषण, धूल मिट्टी धूप आदि का सामना करकते करते बालो की चमक छीन जाती है। बालों का टूटना और झड़ना शुरु हो जाता है।
ऐसे में बालों (Hair) को खास देखभाल की जरुरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप अपने बालों की खोई चमक और टूटना झड़ना रोक सकते है।
बालों (Hair) का बहुत अधिक झड़ रहे हो तो केले से बना मास्क (Hair Mask) लगाएं। इसके लिए दो पके केले में जैतून का तेल, नारियल का तेल, शहद को एक कटोरी में मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को सिर और बालों में लगाएं।
आधा घंटे के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। केले में पोटैशियम, एंटीऑक्सिडेंट, नेचुरल ऑयल और विटामिन होते है जो बालों को झड़ने से रोकता है।
इसके अलावा आप कही का मास्क बालों में लगा सकती है। इसके लिए एक कप दही में एक बड़ा चम्मच एप्पल वेनिगर, एक बड़ा चम्मच शहद मिक्स कर लें। अपने बालों में की जड़ों में इस मास्क को लगाएं।
पंद्रह मिनट तक लगा कर छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ेगी और बालों को मॉइस्च्राइज करने के साथ झड़ने से रोकता है।