सनातन धर्म में भगवान गणेश का बहुत महत्व है। भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणपति को समृद्धि और सौभाग्य का देवता माना जाता है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाती है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को है।
पंचांग के अनुसार, इस बार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन शुभ योग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इन योगों को बहुत शुभ माना जाता है। ये शुभ योग तीन राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाले हैं। इन्हें सिद्धिदाता की विशेष कृपा मिलने वाली है।
मेष राशि
मेष राशि वालों को लंबोदर का आशीर्वाद मिलेगा। आपके सारे काम बनेंगे। निजी जीवन में खुशियां आएंगी। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाएं। इसके लिए उनके पैरों और माथे पर सिंदूर लगाएं। फिर उससे अपने माथे पर तिलक करें।
मिथुन राशि
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन से मिथुन राशि वालों के लिए करियर में उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे। इस राशि के जातक गणपति बप्पा को दुर्वा चढ़ाएं। आपको विशेष लाभ मिलेगा।
मकर राशि
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन से मकर राशि वालों को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। इस दिन मंदिर में जाकर भगवान गणेश की पूजा करें।