रंग-बिरंगे दिखने वाले ड्रीम कैचर (Dream Catcher) दिखने में जितने खूबसूरत हैं, उतना ही सुन्दर इनका काम है। फेंगशुई में प्रसिद्ध ड्रीम कैचर अपने आप में ही बहुत अहमियत रखता है। इसे घर में लगाने से नेगेटिव एनर्जी कोसों दूर चली जाती है। बालकनी, बरामदे या खिड़की में इसे किसी भी जगह लगाया जा सकता है। डरावने सपने से बचने के लिए फेंगशुई में ड्रीम कैचर (Dream Catcher) के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसी के साथ घर की ऊर्जा का संतुलन बनाए रखने में ये शुभ साबित होता है लेकिन इसकी जानकारी शायद ही लोगों को पता हो। तो चलिए आपकी जिज्ञासा को दूर करने के लिए जानते हैं ड्रीम कैचर से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
इस दिशा में लगाएं ड्रीम कैचर (Dream Catcher)
ड्रीम कैचर (Dream Catcher) को लगाने की शुभ दिशा है दक्षिण-पश्चिम। इसे उत्तर दिशा में लगाने से बचना चाहिए नहीं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसी के साथ इस बात का खास ध्यान रखें कि इसे रसोई या बाथरूम के पास न लगाएं। ऐसा करने से नेगेटिव वाइब्स बढ़ सकती हैं।
किस जगह लगाएं ड्रीम कैचर (Dream Catcher)
फेंगशुई के अनुसार आप इसे बालकनी, बरामदे या खिड़की के पास लटका सकते हैं। इस जगह लगाने से घर में खुशहाली का वास होता है। इसी के साथ ये जरूर ध्यान रखना चाहिए कि जहां ये लटके उसके नीचे से कोई न गुजरे, नहीं तो अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।
बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए
बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए आप इसे बैडरूम की खिड़की के पास लगा सकते हैं।
करियर में तरक्की पाने के लिए
फेंगशुई के मुताबिक अगर सफलता के रास्ते में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप इसे कार्यक्षेत्र में अपनी सीट के पास लगा लें। ऐसा करने से आपका फोकस काम की तरफ ज्यादा बढ़ता है।