जेरूसलम। इजरायल और फिलिस्तीन (Israel-Palestine Conflict) के बीच खूनी संघर्ष में अब तक 1000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है, जिसमें इजरायलियों की संख्या बढ़कर 700 और 450 फिलीस्तीनियों हो चुकी है। इसके अलावा हमास आतंकवादियों ने अब तक कई नागरिकों का अपहरण किया और कई लोगों की हत्या कर दी है। इसके जवाबी कार्रवाई में इजरायली रक्षा बलों ने गाजा पर कई हमले किए हैं।
सरकारी अधिकारियों के हवाले से इजरायल के सरकारी कान टीवी समाचार ने जानकारी दिया कि हमास के संयुक्त हमले में कम से कम 700 लोग मारे गए, इस्लामी समूह के आतंकवादियों ने सुरक्षा बाड़ तोड़ दिया और आसपास के समुदायों पर हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए और दर्जनों नागरिकों और सैनिकों को बंदी बना लिया गया। इसके साथ ही गाजा के आतंकवादियों ने दक्षिणी और मध्य इजराइल पर लगभग 3,000 रॉकेट दागे।
रविवार रात, इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायल के अस्पतालों में घायलों की संख्या पर अपडेट जारी किया जिसमें कहा गया कि कम से कम 2,243 घायल हो गए, जिनमें 22 की हालत गंभीर है।
अन्य देशों के नागरिकों की हत्या और अपहरण
थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि उनके 11 नागरिकों को हमास आतंकवादियों ने पकड़ लिया है। यूके में इज़राइल के दूतावास के मुताबिक, गाजा के पास एक संगीत समारोह पर हमास के हमले के बाद एक ब्रिटिश नागरिक के लापता होने की सूचना मिली है।
इजरायल-हमास जंग में 10 नेपाली छात्रों की मौत, नेपाल दूतावास के अधिकारी ने की पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इज़राइल पर हमास के हमले के बाद कम से कम तीन अमेरिकी मारे जाने की खबर है। फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने एक फ्रांसीसी नागरिक की मौत की पुष्टि की है और यूक्रेन विदेश मंत्रालय ने अपने दो नागरिकों की इजरायल में मौत की पुष्टि की है। इसके अलावा इजरायल में नेपाल के कम से कम 10 छात्रों के मारे जाने की खबर है।