बरेली। बरेली में दो साल पहले हुई हत्या मामले में छह साल की बच्ची ने मां के हत्यारो को सजा दिलवाई है।
दो साल पहले हुई महिला की हत्या के मामले में कोर्ट ने शुक्रवार दोपहर मृतका के पति और देवर को आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई है। सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी शांति बिहार में विनिता की हत्या हुई थी। जिस वक्त हत्या हुई थी, बच्ची की उम्र महज चार साल थी।
एडीजीसी एडवोकेट सचिन जायसवाल ने बताया कि भुता ब्लाक में गजनेरा निवासी विनीता का विवाह सुभाष नगर थाना क्षेत्र शांति विहार निवासी विपिन सक्सेना से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे और शादी के छह साल बाद ही विपिन ने अपने भाई के साथ मिलकर विनीता की हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल छह गवाह पेश किए गए थे जिसमे मुख्य गवाह मृतका की छह साल की बेटी जो घटना की चश्मदीद थी। उसकी गवाही पर बच्ची के पिता और चाचा को आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई गई है। एडीजीसी एडवोकेट सचिन जायसवाल ने बताया एडीजे 10 कोर्ट तबरेज अहमद ने मृतका विनिता के पति विपिन सक्सेना और देवर आकाश सक्सेना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।