जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की करौली शाखा ने शुक्रवार को दो पटवारियों को 12 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार किया।
एसीबी के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि पटवारी राजेन्द्र कुमार गुर्जर , पटवार हल्का बझेड़ा एवं पटवारी सुरेन्द्र कुमार जाट, पटवार हल्का भंगो तहसील हिण्डौनसिटी, जिला करौली को परिवादी से क्रमश सात हजार रुपये एवं पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
श्री प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई की उसकी कब्जाशुदा सिवायचक भूमि पर 91 भू-राजस्व अधिनियम की कार्रवाई करने की धमकी देकर पटवारी पटवारियों ने उससे 17 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे है।
ब्यूरो के अधिकारियों ने शिकायत के सत्यापन के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों पटवारियों को बारह हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पांच हजार रुपये परिवादी से पूर्व में ही ले लिए थे। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है एवं आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।