देश के 8 करोड़ किसानों के लिए आज बड़ी खुशखबरी का दिन है। त्योहार के मौके पर उनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Nidhi) की 15वीं किस्त के पैसे आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को झारखंड के दौरे पर थे, वहीं पर उन्होंने किसान सम्मान निधि की ये किस्त जारी की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) के तहत देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को साल में 6,000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है।
सरकार प्रत्येक वित्त वर्ष में इसे 2,000 रुपए की 3 किस्तों में जारी करती है। इस योजना की शुरुआत के बाद अब इसकी 15वीं किस्त जारी की गई है। इस स्कीम पर सरकार ने 18,000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। जबकि इस स्कीम के तहत सरकार अब तक कुल 2।62 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के बीच बांट चुकी है।
कैसे चेक करें 15वीं किस्त का स्टेटस?
पीएम-किसान (PM Kisan Nidhi) की वेबसाइट के मुताबिक इसका लाभ उठाने वाले किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। पीएम-किसान पोर्टल पर मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से तुरंत ई-केवाईसी कराई जा सकती है। वहीं किसान अपने पड़ोस के सीएससी सेंटर पर भी बायोमीट्रिक बेस्ड ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
पीएम मोदी ने जारी की किसान निधि की 15वीं किस्त, झारखंड को दी 7200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
बाकी इसका स्टेटस चेक करने की प्रोसेस नीचे बताई गई है…
– सबसे पहले आप पीएम-किसान के पोर्टल ‘https://pmkisan.gov.in’ पर जाएं।
– अब आप ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाकर ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक करें।
– यहां आपको अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको एक कैप्चा कोड डालना होगा।
– इसके बाद आपको ‘गेट स्टेटस’ क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में पीएम-किसान की किस्त के पैसे क्रेडिट हुए हैं या नहीं।