जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में माओवादी नक्सली हमले में आज तीन जवान घायल हो गए। उसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया है।
दंतेवाड़ा जिले के अतिरक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन ने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के जवान गस्त कर रहे थे। उमरगुड़ा के पास नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग के विस्फोट (Explosion) में आने से दो जवान घायल हो गए। ये दोनों जवान बस्तर फाईटर के हैं। उन्होंने बताया कि आरक्षक रोशन हिड़में जो गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना किया गया । वहीं एक जवान को मामूली चोटें आई है।
इधर नारायणपुर जिले में ओरछा बाजार में जिला रिर्जव पुलिस के जवान पर नक्सलियों ने तीर से हमला किया। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि जवान हंसराज देहारी ओरछा बाजार की डृयटी में तैनात था ग्रामीण वेशभूषा में नक्सलियों द्वारा तीर से हमला किया गया जिससे वह घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा में घायल जवान का इलाज किया जा रहा है।