संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 मेन्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सितंबर 2023 में आयोजित हुई इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने मेन्स रिजल्ट के साथ डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF II) की जरूरी तारीखें भी जारी कर दी हैं।
आयोग द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस में लिखा है, “संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 15 सितंबर 2023 से 24 सितंबर 2023 तक आयोजित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 के परिणामों के आधार पर, नीचे दिए गए रोल नंबर और नाम वाले उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’) में चयन के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए क्वालीफाई हो चुके हैं।”
UPSC CSE Mains रिजल्ट ऐसे देखें
स्टेप 1: सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब होमपेज पर Examinations टैब के बाद ड्रॉप डाउन menu में Active Examinations के सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: अब Civil Services (Main) Examination, 2023 रिजल्ट के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: रिजल्ट की PDF फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
स्टेप 5: PDF में अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें।
स्टेप 6: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
आयोग द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस में लिखा है, “संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 15 सितंबर 2023 से 24 सितंबर 2023 तक आयोजित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 के परिणामों के आधार पर, नीचे दिए गए रोल नंबर और नाम वाले उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’) में चयन के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए क्वालीफाई हो चुके हैं।”
यूपीएससी इंटरव्यू
योग्य उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) धौलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली-110069 में होगा; तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। उम्मीदवारों के पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के ई-समन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
इंटरव्यू से पहले भरें ये फॉर्म वरना हो जाएंगे बाहर
इंटरव्यू से पहले आयोग ने इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को रीक्षा के नियमों के उपरोक्त प्रावधानों के अनुसार, सभी उम्मीदवारों को DAF-II ऑनलाइन भरने और जमा करने के लिए कहा है। जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (https://upsconline.nic.in) पर उपलब्ध होगा। डीएएफ-II भरने की प्रक्रिया आज यानी 09 दिसंबर, 2023 से 15 दिसंबर, 2023 शाम 6:00 बजे तक तक चलेगी। ऐसा न करने पर उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आयोग द्वारा किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, ऐसे उम्मीदवारों को कोई ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में लगभग 13 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से करीब 15 हजार उम्मीदवार (कुल 14,624) यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे। मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी।