अगर आप झड़ते बालों (Hair Fall) से परेशान हैं। ऐसे में अरंडी का तेल (Castor Oil) बालों में लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे न सिर्फ बालों की ग्रोथ बढ़ती है बल्कि बाल (Hair) घने और मजबूत भी होते है। अरंडी के तेल (Castor Oil) से आईब्रो और पलकों पर भी लगाने से घनी हो जाती है।
अरंडी का तेल (Castor Oil) इस्तेमाल करने से बालों का झड़ने से रोकता है। साथ ही दोमुहें बालों से भी बचाता है। अरंडी के तेल में कई तरह के पोषक तत्व पाये जाते है जो बालों को मजबूत बनाते है और खराब होने से भी बचाते है। कुछ लोग अपने कमजोर पतले बालों से बहुत परेशान रहते है। अरंडी का तेल इस्तेमाल करने से बाल मोटे और घने होते है।
अरंडी का तेल (Castor Oil) बालों में लगाने से बालों को सफेद होने से बचा सकता है। एक शोध के अनुसार बालों को मॉइस्चराइजर चमकदार और हेल्दी बनाता है। अगर कंडीशनर की जगह अरंडी का तेल बालों पर लगाया जाए तो बालों में नयी चमक आती है।
साथ ही बालों को कंडीशन करने में मदद करता है। अंरडी का तेल (Castor oil) इस्तेमाल करने से बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। साथ ही शैंपू या हेयर कलर में मौजूद केमिकल से बालों को होने वाले नुकसान से बचाता है।
कभी-कभी ज़्यादा शैंपू या तरह-तरह के स्टाइल ट्रीटमेंट से स्कैल्प में संक्रमण, खुजली या जलन जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में अरंडी का तेल (Castor oil) बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।