शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट में वांछित इनामी बदमाश पुलिस से हुई मुठभेड़ (Police Encounter) में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया ।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि पुलिस गश्ती दल को रविवार देर रात सूचना मिली थी कि जैतीपुर मार्ग पर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर बदमाश घूम रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश बाइक छोड़कर खेतों में भाग गए तथा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने भी आत्म रक्षा में फायरिंग की जिसमें आरिफ नामक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी बरेली के देवरिया निवासी शाकिर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
मीणा ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में घायल आरिफ (40) पर गौकशी तथा अन्य एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है तथा गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी जिसमें वह वाछित था। उस पर 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आरिफ को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।