हम सभी की यह इच्छा होती है कि हमारा घर सबसे अलग व खूबसूरत नजर आए। इसके लिए हम अपने घर के हर हिस्से को सजाते हैं। यहां तक कि दीवारों को भी उतनी ही शिद्दत के साथ सजाया जाता है। अमूमन वॉल डेकोर (Wall Decor) के दौरान घर की इंटीरियर थीम का ख्याल रखा जाता है या फिर उसे पर्सनल टच दिया जाता है। लेकिन अक्सर हम वास्तु के कुछ टिप्स को नजरअंदाज कर देते हैं।
जबकि वॉल डेकोर (Wall Decor) के दौरान अगर वास्तु की कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाता है, तो इससे दीवारें व घर तो खूबसूरत लगता है ही, साथ ही साथ घर में एक पॉजिटिविटी भी आती है। जिससे आपको काफी अच्छा लगता है। तो चलिए आज इस लेख में आपको कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको वॉल डेकोर के दौरान ध्यान में रखना चाहिए-
लकड़ी के शोपीस
इन दिनों दीवारों पर भी लकड़ी के शोपीस लगाने का चलन काफी बढ़ गया है। आजकल मार्केट में ऐसे कई लकड़ी के शोपीस आते हैं, जिन्हें सीधे दीवार पर हैंग किया जा सकता है। मसलन, अगर आप लकड़ी के मुखौटे आदि को वॉल डेकोर (Wall Decor) के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इन्हें हमेशा पूर्व दिशा की दीवार पर ही लगाएं।
लगाएं वॉल पोस्टर
वॉल डेकोर (Wall Decor) के दौरान वॉल पोस्टर, वॉल पेंटिंग या फिर वॉलपेपर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यूं तो इन्हें घर की किसी भी दीवार पर लगाया जा सकता है। लेकिन अगर आप अपने घर व जीवन में पॉजिटिविटी और धन चाहते हैं तो आपको उत्तर दिशा में एक बहुत बड़ा समुद्र या नदी का पोस्ट लगाना चाहिए।
आप उत्तर दिशा में पानी से जुड़ा कोई बड़ा सा पोस्टर लगा सकते हैं। इससे आपको कभी भी पैसे से जुड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं दक्षिण दिशा की दीवार पर आप लाल रंग का पोस्टर, कैलेंडर या फोटो भी लगा सकते हैं।
मेटल आइटम
लकड़ी के शोपीस के अलावा घरों में मेटल आर्टिफैक्ट्स या सजावट का सामान भी दीवार पर हैंग किया जाता है। अगर आप ऐसी ही किसी मेटल आइटम को अपने वॉल डेकोर का हिस्सा बना रहे हैं तो इसे हमेशा पश्चिम दिशा की दीवार पर लगाएं।
हालांकि, इस दौरान इस बात का खास ख्याल रखें कि आप किसी भी हिंसात्मक चीज का इस्तेमाल ना करें। कुछ लोग वॉल डेकोर के दौरान दीवार पर बंदूक या तलवार भी हैंग करते हैं। वास्तु के अनुसार ऐसा करना बिल्कुल भी उचित नहीं माना जाता है।
लगाएं फूलों के पोस्टर
कई बार लोगों को दिशाओं का ज्ञान नहीं होता है, इसलिए वे इस बात को लेकर कन्फ्यूज़ रहते हैं कि उन्हें किस दिशा की दीवार को कैसे सजाना चाहिए। अगर आप भी ऐसी ही कशमकश में रहते हैं तो आप वॉल डेकोर के लिए फूलों के पोस्टर या पेंटिंग्स का इस्तेमाल करें।
इससे घर में एक फ्रेशनेस आती है और इन्हें घर की किसी भी दिशा की दीवार पर आसानी से लगाया जा सकता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप इन्हें दीवार के बिल्कुल आखिरी में ना लगाएं। बल्कि आपको इन्हें दीवार के मध्य में ही सजाना चाहिए। इससे जीवन में एक संतुलन आता है।